अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
राजू सैनी...
कोरबा – जिले के बांकीमोगरा क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर सामुदायिक भवन स्थित अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ के संभाग अध्यक्ष संदीप कुमार राय के नेतृत्व में जन जागरूकता शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि राकेश महौत राष्ट्रीय विधिक महासचिव एवम् बांकीमोगरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी बाकी मोगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष निशान झा उपस्थित थे।इस दौरान कोरोना योद्धाओं को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेमेंटो व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम से पहले राष्टगान पुरे सम्मान के साथ गाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया उसके पश्चात अतिथियों के द्वारा मंच में संबोधित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधिक महासचिव राकेश माहौत ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पदाधिकारियों को संगठित होकर लड़ाई लड़ने तैयार रहना चाहिए , अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन का मुख्य उद्देश्य मानवहित के कार्य करना है । उन्होंने कहां हमारा संगठन लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं और आगे करता रहेगा । हमारा आदमी हर जिले में हर संभागीय में मौजूद हैं । जिस जिस प्रकार की आवश्यकता की जरूरत है उन्हें उसे प्रकार की आवश्यकता अनुसार मदद की जाएगी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय पत्रकार ,माताएं बहने सफाई कर्मी,कोरोना योधाओ के साथ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।