वर्षा ऋतु में नगर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाए रखने अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर : सक्ती”” वर्षा ऋतु में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। बारिश शुरू होने के बाद साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता होती है ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। इसे लेकर सजग बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने नगर पंचायत अधिकारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। इसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कुर्रे ने नगर पंचायत नया बाराद्वार सीएमओ, उपाध्यक्ष, पार्षद गणों सहित अधिकारी- कर्मचारियों को भी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए नालियों की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पार्षद गणों से भी कहा कि आप सभी अपने-अपने वार्डों में नियमित भ्रमण करने का कार्यक्रम सुनिश्चित करें जिससे जमीनी सृतर पर समस्याओं के बारे में समय रहते पता चले और उसके निराकरण के प्रयास तत्काल किया जा सके। नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्डों में अनावश्यक जल भराव एवं कचरा पॉइंट से कचरा प्रबंधन एवं नल से गंदा पानी आने पर तुरंत नियंत्रण की कार्यवाही , नगर पंचायत क्षेत्र में बोर पंप , पानी टंकी में क्लोरीन टैबलेट जल विभाग द्वारा मानक अनुसार डलवाने के निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा वर्षा ऋतु के कारण जल का P H मान खराब हो जाता है उबला हुआ पानी पीने की सलाह दें जिससे अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। गौरतलब हो कि नारायण कुर्रे निर्वाचित होकर नगरपंचायत बाराद्वार अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं तभी से वे नगर पंचायत की साफ-सफाई को लेकर सजग ही दिखाई दिए हैं। वे स्वयं प्रत्येक सुबह वार्डों में भ्रमण पर निकलते रहे हैं और आम जनता से भेंटकर उनके दुख तकलीफ़ से रू-ब-रू होते रहते हैं जिससे उनके जमीनी जुड़ाव तो नजर आता ही है आमजनों की समस्यायों से समय रहते निपटने में भी मदद मिलती है।