ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba: करैत के डसने से मासूम की मौत, दादी के साथ सो रही 5वीं की छात्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम

Korba News: कोरबा के हरदी बाजार थाना अंतर्गत भाटिकुड़ा निवासी 11 वर्षीय रीना कुमारी यादव की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, रीना अपने दादी के साथ सो रही थी अचानक से चिल्ला कर उठा और रोने लगी उसे लगा कि कोई बरसाती कीड़ा ने काटा होगा तुरंत कमरे का लाईट चालू कर बिस्तर को देखा तो करैत सांप बिस्तर के अंदर था परिजन उसे पकड़ कर मारने ही वाले थे कि अचानक सांप भाग गया और एक मिट्टी के दीवाल में घुस गया।

विधानसभा में खाद-बीज की किल्लत पर कांग्रेस का हंगामा, गर्भगृह में घुसे 23 विधायक हुए निलंबित, सरकार ने किया स्थगन खारिज

जिसके थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रीना कक्षा 5वीं की छात्रा थी और उसके पिता का नाम कम्हन यादव है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मासूम के पिता ने बताया कि कम्हन यादव ने बताया कि उसकी बेटी पढाई लिखाई में होशियार थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज का परिजनों का बयान दर्ज किया है और आगे जांच करवाई करने की बात कही है।

टोल प्लाज़ा चक्काजाम: NSUI अध्यक्ष समेत 9 पदाधिकारियों पर FIR, रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर घंटों लगा था जाम

वहीं इस मामले में स्नैक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि अक्सर ग्रामीण इलाके में सांप के डसने के बाद सांप को पकड़ने और पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़फूंक कराने लगते है जिसके कारण मौत हो जाती है ऐसी घटना अक्सर सामने आती रहती है इसे लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और लोगो को समझाया जा रहा है कि झाड़फूंक के चक्कर में ना रहे सीधा अस्पताल लेकर आए और इलाज कर में ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।