INN24 EXCLUSIVE : कोरबा RTO एजेंट संतोष राठौर द्वारा किए गए फर्जी नामांतरण मामले में नया मोड़ नियमों को ताक पर रख पूरा ऑफिस है इनके कार्य का सहयोगी जाने कैसे….
कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर की कार्यप्रणाली है शक के दायरे में

कोरबा : परिवहन विभाग कोरबा में हुए फर्जी नामांतरण मामले में आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र साहू द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 12 R 4488 के संबंध में दोबारा जानकारी की मांग पर परिवहन कार्यालय द्वारा उक्त वाहन की नोटशीट की छाया प्रति प्रदान कि गई जिसे पूर्व में कार्यालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया था, प्राप्त नोट शीट से यह बातें स्पष्ट होती है कि इस फाइल को संतोष राठौर द्वारा ही प्रस्तुत किया गया है नोट शीट में प्रस्तुतकर्ता के जगह S R लिखा है जो कि संतोष राठौर का शार्ट नाम है आपको बता दे की RTO कोरबा में सभी एजेंटो के नाम उनके सिंबल या शार्ट नाम से जाने जाते है l
कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर की कार्यप्रणाली है शक के दायरे में
इस नामांतरण के फर्जी नामांतरण होने में एजेंट संतोष राठौर की सहायता कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर सहायक ग्रेड एक के द्वारा किया गया , कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर के द्वारा उक्त वाहन का मूल फाइल न होने की स्थिति में बिना वहान स्वामी के उपस्थिति एवं नोटशीट में बिना हस्ताक्षर के कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर द्वारा नामांतरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आदेश भेज दिया गया, नामांतरण के लिए प्राप्त नोटशीट में मूल साइन न होने की दशा में उपरोक्त वाहन स्वामी को परिवहन कार्यालय कोरबा में उपस्थित होकर नोटशीट में हस्ताक्षर किया जाना जरूरी था, पर कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर द्वारा इस प्रक्रिया को गैर जरुरी समझते हुए एजेंट संतोष राठौर के साथ मिली भगत कर वाहन स्वामी की जगह वाहन क्रेता का हस्ताक्षर करा लिया और फाइल को आगे बढ़ा दिया, कार्यालय अधीक्षक गीता ठाकुर के द्वारा गलत तरीके से अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एजेंट संतोष राठौर के साथ मिलकर या शायद रोज़ का लेना देना में उनसे मोटी रकम लेकर इस नामांतरण के कार्य को फर्जी तरिके से किया गया।
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए माननीय छत्तीसगढ़ राज्यपाल महोदय द्वारा दिया जांच के आदेश
उक्त वाहन सीजी 12 RR 4488 स्विफ्ट डिजायर कार के फर्जी नामांतरण की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए माननीय छत्तीसगढ़ राज्यपाल महोदय द्वारा जांच के आदेश दिया गया है। पूर्व में भी कोरबा कार्यालय द्वारा ऐसे कई फर्जी नामांतर संबधी कार्य किया गया है जिसकी जांच अभी पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है पर कार्यवाही नहीं हुई हैl
चर्चा थाना, कोरिया द्वारा नामांतरण में प्रयुक्त फर्जी पुलिस रिपोर्ट की की जा रही जांच
वर्तमान में शिकायतकर्ता जीतेन्द्र साहू के शिकायत पर वाहन क्रमांक सीजी 12 RR 4488 स्विफ्ट डिजायर कार के नामांतरण में प्रयुक्त फर्जी पुलिस रिपोर्ट के जांच के लिए चर्चा थाना कोरिया के द्वारा जांच किया जा रहा है। इसी तरह कोरबा परिवहन कार्यालय में अन्य प्रांतों से चोरी की गाड़ियों का नामांतरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसका खुलासा हम जल्द करेंगे मिली जानकारी के अनुसार अन्य जिलों के पुलिस कार्यालय द्वारा परिवहन विभाग कोरबा में पदस्त या पूर्व में पदस्त कर्मचारियों से इसकी जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही एक बड़े SCAM का खुलासा होगा l