1
2
3
4
a
Add a heading-min
b-min
c-min
Independence1-min
Independence-min
1-min
2-min
3
2
1
previous arrow
next arrow
1-min
2-min
3-min
1-min (1)
2-min
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 10.18.50 AM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 4.00.43 PM-min
ghanshyam yadav-min (1)
Add a heading
Add a heading-min
Add a heading0
Add a heading
15 abhi (1)
15 abhi
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.54 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (2)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (3)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (4)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (5)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (6)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (7)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (8)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (9)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (10)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (11)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (12)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (14)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (15)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (16)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (17)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (18)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (19)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (20)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (22)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM (23)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.55 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.16.56 PM
previous arrow
next arrow
1
9
3
7
4-1
13
10
11
5-1
6
8
14
2
previous arrow
next arrow
ChhattisgarhKorbaछत्तीसगढ

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में नर्सरी, प्ले ग्रुप ,एलकेजी एवं यूकेजी कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

विद्यार्थियों को सतत नवीन एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली से रुबरु कराना तथा नैतिकता का विकास कर जिम्मेदार नागरिक बनाना हमारा प्रथम उद्देश्य-डॉ. संजय गुप्ता।

आज दिन-प्रतिदिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा में छात्र-छात्राओं के सामने स्वयं को साबित करने की होड़ मची हुई है और वही छात्र सफल होता है जो एक निष्चित समय नियोजन को महत्व देते हुए सतत अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केन्द्रित कर प्रयासरत रहता है। पूरे वर्ष परिश्रम करने के बाद समय आता है परिणाम का जो छात्र अपने अध्ययन के प्रति ईमानदार रहता है निष्चत रुप से उसका परिणाम भी उत्कृष्ट आता है। क्योंकि आज के प्रतिस्पर्धी युग में यदि हम उचित मार्गदर्षन और सही समय नियोजन के बिना अंधप्रयास करें तो एक बात तय है कि हम आंशिक रुप से सफल तो जरुर हो जाएंगे पर जिंदगी में चाही गई इच्छाएँ अधूरी रह जाएंगी ।

प्रत्येक छात्र-छात्राओं के साथ उनकी खुद की इच्छाओं के साथ-ही-साथ परिवार की भी कुछ उम्मीदें होती हैं। यदि समय रहते छात्रों को उचित मार्गदर्शन मिल जाए तो वे अपने सपनों को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत रहते हैं और अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं। आई0पी0एस0 दीपका में समय-समय पर विभिन्न मोटिवेशनल स्पीकरों के माध्यम से छात्रों में ऊर्जा भरने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्र-छात्राएँ भली-भाँति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बिना किसी तनाव के अपनी मंजिल पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयासरत रहें।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में नर्सरी, एलकेजी, यू केजी,एवं प्ले ग्रुप के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मीला सिंह,प्रेसिडेंट,ऊर्जा महिला समिति दीपका एवं श्रीमती देवलीना चंद्रा, श्रीमती अनीता राय,श्रीमती आशा सिंह सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से की गई। । विद्यालय के नृत्य शिक्षिका श्रीमती रूम्की हालदार एवं अलका वैष्णव मैडम के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने आ एडमिक को ऑर्डिनेटर श्रीमती सोमा सरकार एवं सीसीए इंचार्ज के सहयोग से परिणामों की तथा ग्रेडवार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मैडल, प्रमाण-पत्र व कैप पहनाकर सम्मानित किया गया ।

आई0पी0एस0.दीपका ने सफलता पूर्वक सत्र.2024- 25 में अपनी उत्तम एवं गुणात्मक अध्यापन प्रणाली को साबित किया। सफल मेधावी विद्यार्थियों में क्रमशः कक्षा *प्ले ग्रुप से अद्विक सोनी,हार्दिक टंडन,हितार्थ अग्रवाल,कुणाल सिंह, नमोह ,प्रियेश सिंह, रॉकी महंत,श्रेयांश राज , युवनया साहू को मेडल,प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी से ग्रेडवार ए प्लस ग्रेड में- आर्निक मुखर्जी,आस्था आनंद,कृष्व यादव,मिशा सैनी, चारवी चंद्रा,शिवंशी साहू,प्रियल साहू, तुरंया यादव,ग्लोरी चौहान, आयांश कंवर, आदृति अग्रवाल,रिनेश,विद्यांशी कंवर, नर्सरी B सेआकांक्षा,विधि,वीर,जयवर्धन,खुशी,श्रीनिधि,अर्णव, तनुश,वंशिका,दिशा, मिशिका, आयशनी,श्रेयांश,प्रज्ञा आशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। ।

इसी प्रकार एलकेजी A से आद्य चंद्रा,शिवांश शर्मा, उर्जित साहू,रितिका,अनीशपाल,अद्विका वर्मा,देशिकर,अंश,जागृति,
एलकेजी B वर्णिका,वैभवी,युग,आर्य, आयांश , गार्गी,एस्मा,दैविक,दिव्यांश,कनक, एलकेजी C से आकृति, रोमा , सनाया सोनी,आयुष,केतन,ग्रे सिंह,अवनी,रतनप्रिया,विवान,युवांशी को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यूकेजी*A आसे आश्री,अथर्व,भाविका,प्रियांश,जोया,इशानी,प्रांजल,जगजीत,वेदांश,आरुष, यूकेजी* B से काव्यश्री,तरीशका,तेजस,सौम्य,नायशा, अनन्या,अवनी,आरव,शानवी,शीतल, यूकेजी* C से नवनिधि,गीतिकर, दीपप्रियांशु,आश्रय, आयांश,दृष्टि, तारुश,शिवम, सूर्या,शानवी को सम्मानित किया गया।

सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय एवं मंच पर आमंत्रित मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों के द्वारा मेडल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय शिक्षिका सुश्री श्रद्धा ने किया। अतिथि श्रीमती अनीता राय ने कहा कि स्कूल के समस्त स्टॉफ अपने कठिन परिश्रम एवं लगन से इतना अच्छा उत्कृष्ट परिणाम दिये हैं, निश्चित रूप से वे बधाई के पात्र हैं ।

उपस्थित अभिभावक श्रीमती अनीता ने इंडस पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के बारे में संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि पैंडेमिक सिचुएशन में भी इंडस पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकंओं ने पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया था एवं सभी परिश्रम करके बच्चों के भविष्य को नया आकार देते हैं,इस सत्र को पूरा किया इसके लिए सभी को हृदय से धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल.दीपका इस क्षेत्र का सबसे श्रेष्ठ विद्यालय है।

इस गौरवमयी कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मीला सिंह प्रेसिडेंट ऊर्जा महिला समिति,दीपका ने कहा कि हमें बचपन से ही बच्चों में मजबूत शिक्षा की नींव डालनी चाहिए । उन्हें ऐसे वातावरण प्रदान करना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके । कठिन मेहनत ही हमें मनचाही सफलता की राह दिलाती है । अतः हमें कठिन परिश्रम को जीवन में कभी नहीं छोड़ना चाहिए ।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती देवलीना चंद्रा ने कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल दीपका इस क्षेत्र का एक उत्कृष्ट स्कूल है, यहाँ पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों का ऐसा वातावरण है जैसे बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में होते हैं । इस क्षेत्र का एक आदर्श स्कूल है जो अन्य स्कूल इससे प्रेरणा ले रहे हैं । यहाँ का हर एक कार्यक्रम प्रेरणादायक है, बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने से बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा जागृत होती है जो निश्चित रूप से उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती है ।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के स्तर से हम कभी भी समझौता नही करेंगे एवं सतत रुप से उच्च एवं गुणात्मक शिक्षा पर जोर देंगे। समय-समय पर नवीन एवं आधुनिक समयानुरुप वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से भी हम आने वाले दिनों में शैक्षणिक व्यवस्था को और अपग्रेड करने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे एवं बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे और बच्चों को एक उच्च स्तरीय शैक्षणिक प्रणाली से रुबरु कराएंगे।आने वाले दिनों में अतिशीघ्र प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग की भी सुविधा प्रदान करेंगे। हमारा एकमात्र उद्देश्य उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र हेतु एक मजबूत व समृद्ध भविष्य का निर्माण करना है।