NATIONALभारत

Indian Railway New Luggage Rule: भारतीय रेलवे ने लागू किए एयरलाइन जैसी लगेज नियम, अब सामान तौलना होगा स्टेशन पर

Indian Railway New Luggage Rule: भारतीय रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बेहद ही जरूरी और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। भारतीय रेल अब एयरलाइन कंपनियों की तरह ही लगेज के नियमों को लागू करने जा रहा है। प्रस्तावित नियमों के अनुसार, यात्रियों को प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से अपना सामान तौलना होगा। यात्री अब तय सीमा से ऊपर सामान लेकर ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाएंगे। अगर कोई यात्री लिमिट से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करता है तो उसे एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। रेलवे के इस नियम से जहां कम सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ अकसर ज्यादा सामान के साथ यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतें होंगी।

CG शिक्षा विभाग में तबादला: प्राचार्यों को बनाया डीईओ, पूरी लिस्ट देखें

अलग-अलग क्लास के लिए अलग होगी लिमिट

भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेनों के अलग-अलग क्लास के लिए लगेज की कैपेसिटी अलग-अलग तय की गई है। फर्स्ट क्लास एसी में एक सीट के साथ अधिकतम 70 किलो, सेकेंड क्लास एसी में अधिकतम 50 किलो और थर्ड क्लास तथा स्लीपर क्लास में अधिकतम 40 किलो सामान लेकर ही यात्रा की जा सकती है। इसके अलावा, जनरल क्लास के यात्रियों के लिए 35 किलो तक सामान ले जाने की ही अनुमति है। नियमों के मुताबित, ट्रेन में ज्यादा जगह घेरने वाले बड़े साइज के बैग पर भी, जुर्माना लगाया जा सकता है, चाहे उनका वजन कितना भी हो।

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह की जे.पी. नड्डा से बैठक, प्रदेश भाजपा की मजबूती और चुनाव रणनीति पर हुई चर्चा

इन स्टेशनों से शुरू होगा नया नियम

उत्तर मध्य रेलवे के अधीन आने वाले प्रयागराज मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) हिमांशु शुक्ला ने टीओआई से कहा, “इस कदम का उद्देश्य खासतौर पर लंबी दूरी के रूट पर यात्रियों के लिए ज्यादा कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है।” शुरुआती तौर पर इसकी शुरुआत उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे- प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन, गोविंदपुरी और इटावा से होगी। शुक्ला ने कहा कि इन स्टेशनों पर यात्रियों के सामान का वजन किया जाएगा और तय सीमा के अंदर होने पर ही उन्हें स्टेशन में प्रवेश करने दिया जाएगा।