AAj Tak Ki khabar

शाहिद अफरीदी ने नवीन उल हक को लेकर दिया बड़ा बयान,बोले-हमें हमारे सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए

Indian Premier League 2023: विराट कोहली का आजकल कई लोगों के साथ लड़ाई चल रही है और यही वजह है कि आजकल मैदान में गहमागहमी देखने को मिल रहा है. लखनऊ और आरसीबी के मैच के दौरान भी कुछ ऐसी बातें हो गई जिसके बाद क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया.

नवीन उल हक विराट कोहली से उलझ गए जिसके बाद से काफी ज्यादा हंगामा मचा हुआ है. आपको बता दें कि naveen-ul-haq और विराट कोहली के बीच जो लड़ाई चल रही है उसका लगातार चर्चा हो रहा है.

इस घटना के बाद से नवीन उल हक को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. जिसमें इससे पहले भी वह मैच के दौरान खिलाड़ियों से बहस करते हुए उलझ पड़े. इसमें एक नाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का भी शामिल है, जिनका नवीन को लेकर एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

शाहिद अफरीदी ने नवीन उल हक को लेकर दिया बड़ा बयान,बोले-हमें हमारे सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए

Also Read:KORBA NEWS : पावर प्लांट की चिमनी ध्वस्त, देखें VIDEO…

साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान नवीन उल हक की मोहम्मद आमिर से पहले लड़ाई हुई और उसके बाद वह शाहिद अफरीदी से भी मैच खत्म होने के बाद भिड़ गए थे. शाहिद अफरीदी ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं युवा खिलाड़ियों को यह सलाह देना चाहता हूं कि आप खेल खेले लेकिन किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें. मेरे अफगानिस्तान टीम में भी कई दोस्त हैं और उनके साथ रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. आपको अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विपक्षी खिलाड़ियों को भी रिस्पेक्ट देनी चाहिए.

नवीन ने भी अफरीदी के ट्वीट पर जवाब देने में देर नहीं लगाई

शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद नवीन उल हक ने भी रिप्लाई देने में उस समय देर नहीं लगाई थी. नवीन ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि मैं हमेशा सलाह लेने और रिस्पेक्ट देने के लिए तैयार हूं. क्रिकेट एक जैंटलमेन खेल है लेकिन जब कोई ऐसा कहे कि आप हमारे पैरों पर हैं वहीं रहेंगे तो वह सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *