Automobile

इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ गयी सिंगल चार्ज में 150Km की रेंज देने वाली Honda की Activa Electric Scooter जिसके लुक ने बुझाई Ola, Ather 450X की बत्ती

इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ गयी सिंगल चार्ज में 150Km की रेंज देने वाली Honda की Activa Electric Scooter जिसके लुक ने बुझाई Ola, Ather 450X की बत्ती।हर भारत नगरी को एक अच्छा और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए, जो सिंगल चार्ज में काफी बेहतर रेंज दे सके, तो आज हम आपके लिए ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं| जो भारत की नंबर वन टू व्हीलर निर्माता कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है| इस कंपनी का नाम है.




होंडा इसके प्रोडक्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं| होंडा कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जल्दी ही भारत में Honda Activa-E Scooter लॉन्च करने जा रही है| जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय कर सकता है| आपको बता दे होंडा कंपनी अब तक अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर चुकी है.

यह भी पढ़े :-हे प्रभु क्या हो रहा है आजकल इंडिया के इस देशी जुगाड़ ने नासा को भी दिया झांसा ऐसा जबरदस्त देशी जुगाड़ की घूम जाये सिर देखे वायरल वीडियो…

रेंज

Honda Activa-E Scooter के अंदर आपको काफी बेहतर रेंज देखने को मिलेगी, होंडा कंपनी ने बताया है| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है| बिना किसी रूकावट के साथ आपको बता दें होंडा कंपनी ने इसमें काफी दमदार बैटरी को फिट किया है| जो 3.94 Kwh पावर को जेनरेट कर सकती है| होंडा कंपनी के मुताबिक इस बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है| जो की काफी कम समय है|

शानदार फीचर्स 

Honda Activa-E Scooter के अंदर काफी शानदार फीचर से दिए हैं| जिससे आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने में काफी आनंद आने वाला है| होंडा कंपनी ने इसमें कुछ इस प्रकार के फीचर्स दिए हैं| जैसे एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, टेलिस्कोप सस्पेंशन, एंटी थीफ अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, बूट स्पेस, फास्ट चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट और भी कई तरह के शानदार फीचर्स से भरपूर है| यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए अब तक का सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है|

कीमत और लॉन्चिंग डेट

Honda Activa-E Scooter की कीमत को आम आदमी की बजट के अंदर रखने का दावा किया है| होंडा कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत भारतीय बाजार में मात्र ₹1Lakh रखी जाएगी साथ ही साथ होंडा कंपनी ने कहा है| लॉन्च होने के बाद आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं| रिपोर्टरों के द्वारा पता चला है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल 2024 तक लांच कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :-Free Jio Mobile Offer 2024: jio User’s के लिए बढ़िया खबर जिओ कंपनी दे रही अब Free Jio Phone सुविधा जाने धमाकेदार ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *