इंडियन मार्केट में Fortuner और Toyota पर कयामत बन गरजने आ रही Mahindra की Royal Scorpio वायरल लुक फीचर्स के कायल हुए लोग। भारत की कार निर्माता कंपनी Mahindra रो-रोज नए मुकाम हासिल कर रही है। ऐसे में जब दूसरी कार बनाने वाली कंपनिया आए दिन नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है ऐसे में Mahindra कहां पीछे रहने वाली है, आपको बता दें की कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है.
Scorpio N और Scorpio Classic के आपार सफलता के बाद कंपनी अब एक नई Scorpio Royal लॉन्च की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है की कंपनी इस बार लग्जरी के साथ-साथ दमदार इंजन भी देने वाली है। क्यास लगाए जा रहे है की इस Scorpio Royal 2024 का सीधा मुकाबला toyota की Fortuner से होगा।
यह भी पढ़े :-Scorpio को टक्कर देने आई Maruti की ये कार 34kmpl माइलेज के साथ जानिए इसकी क़ीमत और फ़ीचर्स
Design Mahindra Scorpio Royal SUV 2024
डिज़ाइन महिंद्रा स्कॉर्पियो रॉयल एसयूवी 2024 इस बार कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। माना जा रहा है की ये पहली SUV होगी जो इलेक्ट्रिक,CNG,डीजल तीनों पर चलेगी। वहीं इस बार पहले से ज्यादा चौड़ी और लंबी होगी, इसके डिजाइन को लेकर भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। अगर हम बात करें वर्तमान समय की तो भारत की सड़को पर सबसे ज्यादा दिकने वाली SUV के नाम में अगर कोई सबसे ऊपर पैदान पर है तो वो है Mahindra की Scorpio।
Mahindra Scorpio Royal SUV 2024 Look
महिंद्रा स्कॉर्पियो रॉयल एसयूवी 2024 लुक कुछ ज्यादा ही अलग दिखने वाली है। Scorpio Royal 2024 का लुक थोड़ा Cadillac से प्रभावित होगा, यानी साफ तौर पर एक Aggresive लुक के साथ इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने इस SUV पर काम भी शुरू कर दिया है। अमेरीका से खास इस एसयूवी के डिजाइन के लिए कई एक्सपर्ट बुलाए गए है, जो इस कार को भारत के सड़को के हिसाब से डिजाइन करेगे। कई बातों का खास ध्यान रखा जाएगा जिनमें भारत के रोड, यहां का मौसम आदी शामिल है।
Mahindra Scorpio Royal SUV 2024 Looks Price
महिंद्रा स्कॉर्पियो रॉयल एसयूवी 2024 कीमत बात करे तो अभी तक कंपनी के तरफ से ना तो इस एसयूवी को लेकर कोई नोटीफिकेशन जारी किया गया है ना ही कीमत को लेकर, लेकिन जो अनुमान लगाए जा रहे है उनके हिसाब से ये Mahindra की सबसे महंगी गाड़ी होगी। 50 से 60 लाख तक इस एसयूवी को बेचा जा सकता हैं।
Disclaimer:-ऊपर दी गई सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है। inn24news.in इसकी पुष्टी नहीं करता है। जैसे ही कंपनी के द्वारा कोई जानकारी दी जाती है हम पाठको तक जरूर पहुचाएगा।
यह भी पढ़े :-200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ आया Vivo नया स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले , 6000mAh की बैटरी गज़ब फ़ीचर्स