Indian Army के जवान को फांसी की सजा, की थीं 6 हत्याएं..

Indian Army की घातक प्लाटून के एक जवान को हरियाणा की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। जवान ने छह लोगों को नृशंष तरीके से मौत के घाट उतारा था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जवान को जो ट्रेनिंग दी गई थी वो देश को बचाने की थी न कि लोगों को मारने की। कोर्ट को नहीं लगता कि फांसी से कम कोई सजा इस मामले में कारगर रहेगी।

सेना के जवान नरेश धनखड़ को पलवल के एडिशनल सेशन जज प्रशांत राना की कोर्ट ने सजा सुनाई। वो सेना की घातक प्लाटून में काम करता था। इस प्लाटून के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वो किसी भी दुश्मन का बखूबी मुकाबला कर सकें। घातक एक संस्कृत का शब्द है। इसका मतलब होता है किलर।

घातक प्लाटून के जवानों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वो औचक तरीके से दुश्मन पर हमला करके उसे तितर बितर कर सकें। उसके बाद बटालियन अपना काम करती है। इस प्लाटून के जवानों को कमांडो ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें तरह तरह के हथियारों का इस्तेमाल सिखाया जाता है। हालांकि ये ट्रेनिंग दुश्मन को मारने के लिए दी जाती है। लेकिन जवान ने इन तरीकों को नागरिकों पर ही आजमा दिया।

एडिशनल सेशन जज प्रशांत राना ने कहा कि ये केस रेयर ऑफ रेयरेस्ट की श्रेणी में आता है। नरेश धनखड़ ने जिन लोगों की हत्या कीं उनमें अंजुम, नरेश, सीताराम, मुंशी राम खेमचंद, सुरेंद्र की हत्या की थी।

इसके साथ नरेश ने छह पुलिस अफसरों पर भी जानलेवा हमला किया। इनमें एएसआई राजेश, मो. इलियास, रामदेया, हेड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल लुकमान, एसपीओ हर प्रसाद शामिल थे। 307 (हत्या के प्रयास) के मामले के साथ सरकारी अफसरों की ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में भी उसे सजा सुनाई गई।

एक और 2 जनवरी 2018 की रात में पलवल में 500 गज के दायरे में छह लोगों की लाश मिली थीं। इन सभी लोगों के सिर पर घातक वार किए गए थे। सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। जबकि ब्रेन टिश्यू सभी के गायब थे। साइंटिफिक एक्सपर्ट ने मौका ए वारदात का दौरा करने के बाद पाया कि सभी छह हत्याओं में काफी समानता है।

कोर्ट ने लाश पर मिले एक से खून के धब्बों, प्रत्यक्षदर्शियों, सीसीटीवी फुटेज और नरेश धनखड़ के मोबाइल फोन रिकॉर्ड के आधार पर उसे दोषी माना। हालांकि आरोपी ने सुनवाई के दौरान खुद को पागल करार देकर माफी की गुहार भी लगाई। लेकिन 2001 की आर्मी की रिपोर्ट को देखने के बाद भी कोर्ट ने माना कि वारदात के वक्त नरेश धनखड़ पागल नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *