
India vs South Africa 1st T20I : टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये पांच मैचों की सीरीज होगी। अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है, इसलिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने जा रही है। इस बीच इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि इस मैच को आप लाइव कैसे देख सकते हैं। हम यहां आपको फ्री में मुकाबला देखने का भी तरीका बताएंगे, जिससे कोई पैसा खर्च नहीं होगा।
Liquor Shop Closed: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर… छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच आज कटक में खेला जाएगा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज कटक में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इसलिए महत्व रखता है, क्योंकि इससे सीरीज की दिशा और दशा काफी हद तक तय हो जाती है। भारतीय टीम पूरी मजबूती के साथ इस सीरीज में उतरने जा रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम भी काफी अच्छी नजर आ रही है और पूरी उम्मीद है कि मैच कड़ाकेदार होगा।
जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच
इस बीच मैच को लाइव देखने बात की जाए तो टेस्ट और वनडे सीरीज की ही तरह टी20 सीरीज के भी टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स जियो हॉट स्टार के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। वहां आप अपनी मनपसंद की भाषा में कमेंट्री भी सुन सकते हैं।
Earthquake In Japan: जापान में भूकंप के झटके, तेज आफ्टरशॉक्स से बढ़ी चिंता, सुरक्षा अलर्ट जारी
डीडी स्पोर्ट्स पर ऐसे फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
इसके साथ ही दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप मैच को लाइव देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि आपके घर पर डीडी फ्री डिश का कनेक्शन होना चाहिए। डीडी की ये डिश फ्री होती है, इसलिए इसके लिए आपको कोई भी अलग से खर्च नहीं करना होगा। भारत में होने वाले करीब करीब सभी इंटरनेशनल मैच डीडी स्पोर्ट्स पर दिखा जाते हैं। तो आप अपनी मर्जी और पसंद के हिसाब से ये तय कर लीजिएगा कि आपको मैच कहां देखना है। समय की बात की जाए तो शाम को साढ़े छह बजे टॉस होगा और शाम ठीक सात बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा।






