India vs New Zealand T20: 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा हाउसफुल मुकाबला
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड T20 मैच के लिए दर्शकों का उत्साह हाई, सभी टिकट हुए हाउसफुल

-
भारत vs न्यूजीलैंड T20: सभी टिकट बिक चुके, स्टेडियम हाउसफुल।
-
मैच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में।
-
रायपुरियन्स का उत्साह हाई, रोमांचक मुकाबला तय।
India vs New Zealand T20: 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 क्रिकेट मैच के सभी टिकट बुक हो गए हैं. रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम टिकटों की बिक्री के बाद हाउस फुल हो गया है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में रायपुरियन्स का जोश भी हाई है.
CG Naxal News: गरियाबंद में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47 सहित हथियार जब्त
स्टेडियम हॉउसफुल
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पूरी क्षमता 65000 की है, जो 23 जनवरी को होने वाले T20 मैच के दो दिन पहले ही टिकटों की बिक्री के बाद फुल हो गई. छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मैच के टिकटों के प्रारूप को बताया था, जिसमें स्टूडेंट से लेकर वीआईपी कोटे तक का जिक्र किया गया था. इसके तहत स्टूडेंट टिकट, जिनकी कीमत ₹800 रखी गई, वहीं आम दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट की कीमतें ₹2,000, ₹2,500, ₹3,000 और ₹3,500 तय की गई. प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट ₹7,500, गोल्ड टिकट ₹10,000 और प्लैटिनम टिकट ₹12,500 में बिके. इसके अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट की कीमत ₹25,000 रखी गई थी. अब किसी भी कोटे में एक भी टिकट नहीं बचा है.
नहीं बचा एक भी टिकट
टिकटों की बिक्री को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के मीडिया को-ऑर्डिनेटर अजय कुमार ने बताया कि अब एक भी टिकट नहीं बचा है. सभी टिकट की बिक्री हो गई है. उन्होंने बताया कि चाहे 25000 की टिकट वाले क्षेत्र की बात हो या फिर नीचे के क्षेत्र की, कल दिनांक 20 जनवरी के रात 8:00 बजे तक सभी टिकटों की बिक्री हो गई, स्टेडियम पूरी तरह फुल हो गया है.





