Gamesखेल

India vs Bangladesh: तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

India vs Bangladesh: फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेला जाएगा। इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत आना है, लेकिन पिछले कुछ​ दिनों में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते खराब हो चले हैं। इस बीच जनवरी में ही भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। ये मैच जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। इस मैच में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है।

*बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आमगांव में*

अंडर 19 विश्व कप में भिड़ेंगी भारत और बांग्लादेश की टीमें

जनवरी में अंडर 19 विश्व कप होना है। इसका पहला मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा, जब भारत और यूएसए की टीमें के बीच मैच होगा। विश्व कप के लिए टीमों को कई ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें भारत और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में हैं। इन दोनों टीमों के बीच 17 जनवरी को मैच खेला जाएगा। खास बात ये है कि ये मैच ना तो भारत में होगा और ना ही बांग्लादेश में, मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा। इसलिए इस मैच को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं है। लेकिन जो कुछ पिछले दिनों हुआ है, इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, तब कैसा माहौल रहेगा, ये देखना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा अंडर 19 विश्व कप में मैच

इस बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में नहीं हैं। इसलिए भारत का मैच बांग्लादेश से तो होगा, लेकिन पाकिस्तान से पहले राउंड में मैच नहीं है। अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें आगे जाती हैं तो वहां जरूर इनके बीच मैच खेला जा सकता है। पहले राउंड में भारत और बांग्लादेश के बीच ही मैच होगा।

बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमले के बाद मुस्तफिजुर रहमान की केकेआर से छुट्टी

दरअसल हुआ ये है कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं और उन्हें मारा जा रहा है। इसको लेकर भारत में भी विरोध हो रहा है। इसी दौरान ये मांग की जाने लगी कि बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें काफी मोटी कीमत पर खरीदा गया है। इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा, तुरंत केकेआर ने रहमान को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सक्ती थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ली प्रेसवार्ता, बताई सक्ती पुलिस की साल भर की उपलब्धि

अचानक बौखला गया है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किए जाने से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चिढ़ गया और कह दिया कि बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप में भारत नहीं जाएगी, उसके सारे मैच श्रीलंका में कराए जाएं। बीसीबी ने इसको लेकर आईसीसी से भी फरियाद, लेकिन आईसीसी ने भी साफ कर दिया कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश की टीम को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे। बांग्लादेश अभी भी इसी पर अड़ी हुई है, लेकिन लगता नहीं कि कुछ हो पाएगा। हां, इतना जरूर है कि 17 जनवरी को जब अंडर 19 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी टकराएंगे तो रोमांच अपने चरम पर होगा।