
India Coronavirus Cases: एक दिन में 27 की मौत, 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 53 हजार पार
कोरोना के मामले एक बार अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं जिसको लेकर केंद्र समेत राज्य सरकारों की चिंता बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 753 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है.
कल (14 अप्रैल) के आंकड़ों से तुलना करें तो शुक्रवार कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी जो आज कम है. हालांकि, आज मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 27 लोगों ने दम तोड़ा है.