Chhattisgarh
कटघोरा में देश के पहले लीथियम ब्लॉक की हुई नीलामी
छत्तीसगढ़ – कोरबा जिले में स्थित देश के पहले लीथियम खदान की नीलामी ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। बंगाल की कंपनी माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में बिक्री के लिए रखा गया देश का पहला लिथियम ब्लॉक हासिल किया।
आपको बता दें कोरबा जिले के कटघोरा- घुचापुर में 256.12 हेक्टेयर में लिथियम ब्लॉक फैला हुआ है। इसमें 84.86 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड है। यहां लिथियम एंड री ब्लॉक का जी- 4 सर्वे हो चुका है। सर्वे के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है।