Independence Day 2023 पर पीएम मोदी का सबसे बड़ा ऐलान, 1.18 करोड़ लोगों को मिलेगा आशियाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना समेत कई जनहितकारी योजनाओं का एलान किया है। इसके अंतर्गत पीएम मोदी ने मध्यवर्गीय परिवार के लिए बड़ी राहतभरी घोषणा की है। उन्होंने एलान किया है कि आम लोगों के लिए आवासीय योजना लाई जाएगी। इसके लिए योजना भी बनाई जा चुकी है और काम भी किया जा रहा है। जल्द ही इसके लिए आवेदन भी मांगे जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक देशभर में करीब 80 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिए जा चुके हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक घर बनाए जाएंगे। इसकी तैयारी भी की जा रही है।

वहीं, संबंधित मंत्रालय की मानें तो अब तक 1.18 करोड़ घरों का निर्माण करने के लिए मंजूरी दी जा चुकी है। बता दें कि 25 जून, 2015 को पीएम आवास योजना की शुरुआत की जाएगी। यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहर और गांव दोनों ही जगहों पर चलती है। दोनों जगहों पर आवेदन के लिए नियम अलग-अलग हैं।

यहां पर बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर कोई नागरिक लाभ पाना चाहते हैं तो उसे कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती है। आवास पाने के लिए पात्र अपना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जरिये कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर पात्रता की शर्तें भी बताई गई हैं।
कौन है पीएम आवास योजना के लिए पात्र

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जिनकी वार्षिक घरेलू 3 लाख आय रुपये से कम है, जबकि निम्न आय वर्ग में वे लोग शामिल होंगे, जिनकी वार्षिक घरेलू आय 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपये के बीच है। आप चाहें तो सब्सिडी होम लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *