Chhattisgarhछत्तीसगढ
महाराजा अग्रसेन पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला: जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल पर कार्रवाई की मांग तेज

चांपा : अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन जी एवं भारत वर्ष के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी अन्य महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी सार्वजनिक वीडियो के माध्यम से की गयी है, जिससे अग्रवाल समाज के करोड़ों लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंची है।
इस तरह के कृत्य करने वाले जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल पर अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की मांग करते हुए अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड, चाम्पा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चाम्पा के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणी सिंह सिदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति कोरबा रोड चांपा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





