IND vs AUS 2nd ODI: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा अलर्ट, कब और कितने बजे खेला जाएगा भारत-अस्ट्रेलिया मैच; जानिए पूरा शेड्यूल यहाँ

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी है। हालांकि इसमें भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही वनडे में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ना तो इस मुकाबले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला चला और ना ही वर्तमान कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी खेल पाए। अब दूसरे मैच की तैयारी शुरू हो चुकी है। दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा, ये जान लीजिए। साथ ही मैच शुरू होने का वक्त भी आपको अभी से नोट कर लेना चाहिए।
भारतीय टीम पहले मुकाबले में बुरी तरह से रही फ्लॉप
पर्थ में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में भारतीय टीम 7 विकेट से हार गई थी। हालांकि मैच पूरे 50 ओवर का नहीं हो पाया, क्योंकि बारिश ने बीच बीच में खलल डालने का काम किया। ऐसे में भारतीय टीम को पूरा मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि 50 ओवर के मैच में भारतीय टीम ने केवल 26 ओवर ही बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने बदले हुए 131 के स्कोर को केवल 21.1 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मजे की बात रही कि मैच भले वनडे था, लेकिन दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक लगाने में कामयाब नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी 46 रनों की पारी खेली थी।
पीएम मोदी ने ट्रंप को कहा धन्यवाद: दिवाली की शुभकामनाओं पर जताया आभार, पढ़ें क्या बोले प्रधानमंत्री
23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच
अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। ये मैच 23 अक्टूबर यानी दिन गुरुवार को होना है। यानी दोनों टीमों को करीब तीन दिन का फुल रेस्ट मिला है और तैयारी के भी समय मिलेगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम किस तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतरती है। मैच के वक्त की बात की जाए तो पहले ही मैच की तरह ये मैच भी सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। शुभमन गिल को अपनी कप्तानी में पहली वनडे जीत की तलाश है, ये खोज एडिलेड में पूरी हो पाएगी कि नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
सोशल मीडिया पर मौत से पहले का कबूलनामा: पति ने लिखा “लक्ष्मी को मार दिया”, फिर खुद कर ली आत्महत्या
इंडिया टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।