CG News – मेडिकल कॉलेज में चोरी की वारदात, युवक-युवती ने बुजुर्ग का पर्स उड़ाया, CCTV में कैद

जगदलपुर – शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में एक शातिर चोर गिरोह ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए उनका पर्स पार कर दिया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मैनपाट के जंगल में युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी… जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में पर्ची कटवाने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी नीली टी-शर्ट पहने एक युवक ने चुपचाप उनका पर्स निकाल लिया और पीछे खड़ी एक युवती को थमा दिया। घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ समझ नहीं सके।
CG Road Accident – हाई स्पीड इनोवा डिवाइडर से टकराई, व्यवसायी की मौके पर मौत
घटना की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने तुरंत परपा थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फुटेज में युवक की पहचान की जा रही है और युवती की तलाश भी जारी है। वहीं पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध किया गया है।





