प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बाबा के अनुयाइयों ने सतनाम शिक्षाओं के अनुरूप जीवन व्यवहार का लिया संकल्प
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिले के डोंड़की गांव में 22 जनवरी को गुरू बाबा घासीदास जी के पवित्र जैतखाम में सफेद ध्वज चढ़ाने के साथ ही तीन दिवसीय सतनाम महामहोत्सव एवं पंथी नाच प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान तीसरे व अंतिम दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में बाबा गुरू घासीदास जी के अनुयाई शामिल हुए। ध्वजारोहण सत्यम झंकार पंथी पार्टी के संस्थापक शुकलाल लहरे ने किया। इस मौके पर फिजा में जय सतनाम गूंजता रहा। इस अवसर पर पर कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सक्ती नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। नपाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इस मौके पर डोंड़की गांव में तीन दशक से भी अधिक समय से इस प्रेरणादाई आयोजन को आयोजित करने के लिए आयोजन समिति सत्यम झंकार पंथी पार्टी को बधाई दी और कहा कि इस सुंदर आयोजन की सार्थकता तभी है जब हम बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम विचारधारा व उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ें। श्री अग्रवाल ने आगे कहा इस तरह के आयोजन समाजिक जागरूकता वाले होते हैं जिससे जनसाधारण प्रेरणा लेता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ पटेल समाज प्रमुख रेवती नंदन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा बाबा गुरू घासीदास ने समाज में लोगों को सत्य, प्रेम, भाईचारे तथा एकता का संदेश दिया था। इस अवसर पर ध्वजारोहण के पवित्र कार्यक्रम में नपाध्यक्ष के साथ कालु अग्रवाल, पत्रकार राहुल अग्रवाल , बृजलाल खुंटे, प्रो.रामरतन खुंटे सहित अतिथिगण उपस्थित रहे। जबकि रात्रिकालीन प्रोग्राम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें संरक्षक मनहरण मनहर, छोटे लाल भारद्वाज, पूरन भारद्वाज, श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले, सेतराम कुर्रे, उदय मधुकर, खेमराज खटर्जी, जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि परदेशी खुंटे, डॉ उदित ज्वाला, मनहरण भारद्वाज, लक्ष्मण कोसरिया,दिलसाय लहरे, चेतन बंजारे, अमर जांगड़े, पंचम दिब्य, सूरज जांगड़े, खगेश भारद्वाज सहित समाजिक प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सतनामी समाज के लोगों ने बाबा गुरू घासीदास के सतनाम विचारधारा को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इधर तीन दिन तक चले सतनाम महामहोत्सव व पंथी नृत्य प्रतियोगिता के इस आयोजन में सक्ती, जांजगीर-चांपा, कोरबा, सारंगढ़, पामगढ़, बिलासपुर रायगढ़ सहित दूसरे जिलों से भी पंथी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें कोरमी- बिलासपुर से पहुंची पंथी पार्टी ने बाजी मारी और 15000रू व मोमेंटो प्रथम पुरस्कार के रूप में प्राप्त किया। दूसरा पुरस्कार रीया-आलिया बालिका पंथी पार्टी कोट को मिला जिन्हें द्वितीय पुरस्कार के रूप में 12000रू मोमेंटो प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर रहे संत के उजागर पंथी पार्टी बिलारी पामगढ़ को 9000रू व मोमेंटो प्राप्त हुआ। जबकि चौथे स्थान पर रहे सत के प्रकाश पंथी पार्टी झरप को 7000रू मोमेंटो प्रदान किया गया। वहीं ज्ञान गंगा पंथी पार्टी करही को पांचवां पुरस्कार 5000रू व मोमेंटो दिया गया। इसी क्रम में सूर्योदय पंथी पार्टी गाड़ामोर को छठवां पुरस्कार 4000रू व मोमेंटो तथा सातवें स्थान पर रही संगवारी पंथी पार्टी मुक्ता सातवें पुरस्कार के रूप में 3000रू मोमेंटो आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया गया। इस क्रम में बैठक दल में प्रथम स्थान बड़े रबेली से बड़गड़िहा पंथी पार्टी को 3000 रू, दूसरे स्थान पर रही बिलासपुर के दुर्गा प्रसाद तथा रामजी लहरे की पार्टी को 2000 रू तथा प्रेम दिनकर नावापारा खुर्द को तीसरा पुरस्कार 1000रू की राशि प्रदान किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में संचालक शुकलाल लहरे, मोहन लहरे, ठंडाराम लहरे, वीरेंद्र लहरे, रामकुमार गोरे, धर्मेन्द्र लहरे, विनोद लहरे, चंद्र किशोर लहरे, संजू भारद्वाज, दीपक गोरे, कन्हैया लहरे, आकाश लहरे, विकास लहरे, सागर, डिलेश, संदीप, मोक्ष, गगन, मुरलीधर लहरे, सुधाकर लहरे, अभिजीत, टीनु, अनिल, सुनील, गोसाईं लहरे, भुवन, सुजीत, सुरेश गोरे, सहित सत्यम झंकार पंथी पार्टी के सभी सदस्यों सहित डोंड़की ग्राम वासियों का योगदान रहा। विदित हो कि सक्ती जिले के डोंड़की गांव में सत्यम झंकार पंथी पार्टी के नेतृत्व में यह आयोजन बीते तीन दशक से भी अधिक समय से निरंतर होते चला आ रहा है। इस प्रेरणादाई व भक्ति मय आयोजन में सतनामी समाज के लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम विचारधारा पर चलने संकल्प लेते हैं।







