Chhattisgarhछत्तीसगढ

जितेन्द्र कुमार साहू के शिकायत में तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पीठासीन ने कार्यवाही करने जारी किया आदेश….

रायपुर/ छत्तीसगढ़ : कोरबा जिला के तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे, डी एस राजपूत सहायह परिवहन निरिक्षक,संजय वस्त्रकार सहायक ग्रेड-2 के खिलाफ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा में शिकायत हुआ था जिसमें जांच किया गया और जांच सही पाये जाने पर एक वेतनवृृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश जारी किया गया है!

Year Ender 2025: CBSE की 2025 में सबसे बड़ी घोषणाओं की पूरी लिस्ट, जानें क्या बदल गया

क्या है पूरा मामला, दुर्घटना वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र से जुड़ा है मामला…..

पूरा मामला कोरबा जिला परिवहन कार्यालय में वाहन क्रमांक CG 12 S 3246 का फिटनेस प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है उक्त वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए गाड़ी मालिक दिनाँक 20/02/2023 को आवेदन किया गया जिसका निरिक्षण उसी तारीख को शाखा प्रभारी संजय वस्त्रकार सहायक ग्रेड-2 के द्वारा किया जाता है और उसी दिन शाम 5:15 मिनट में तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे उस गाड़ी का मोबाईल इंस्पेक्शन किया गया और प्रक्रिया पूरा कर लिया जाता है फिर भी उस गाड़ी का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है आखिर क्यों?

CG Dog Bite Statistics: छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट की घटनाओं में बढ़ोतरी, हर महीने 14 हजार लोग हो रहा है शिकार

सवाल उठना भी लाजमी है उल्लेखनीय है कि वाहन क्रमांक CG 12 S 3246 पर दिनाँक 21/05/2023 को रायगढ़ जिला के छाल थाना क्षेत्र के नवापारा एसईसीएल मुख्यालय छाल के पास एक मोटर साइकिल वाहन को अपने चपेट में लिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई छाल थाना को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर तत्काल उस वाहन को जप्ती कर थाना में लाकर खड़ा कर दिया गया और छाल थाना द्वारा तत्काल दस्तावेज की जप्ती नहीं किया गया और कुछ दिनों बाद वाहन मालिक के द्वारा थाना में वाहन से संबंधित दस्तावेज जमा किया गया जिसमें उस वाहन का फिटनेस दिनाँक 20/02/2023 से दिनाँक 19/02/2024 दर्शाया गया है जिसमें प्रिटेंग दिनाँक 24/05/2023 है सवाल यहीँ से खड़ा होता है, क्या दुर्घटना होने के बाद उस वाहन का मालिक द्वारा जिला परिवहन कार्यालय कोरबा कर्मचारियों और अधिकारी से सांठगांठ करते हुए मिलीभगत करके फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाया गया है? जब दुर्घटना पश्चात् वाहन थाना में छाल थाना में खड़ा है डी एस राजपूत द्वारा फोटो खिंचकर अपलोड कैसे कर डाला? इसी सवाल को लेकर शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार साहू ने दस्तावेज के आधार पर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत किया गया लेकिन दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तब शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर से की गई जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच किया गया और शिकायतकर्ता की जांच सही पाई गई और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर के पीठासीन अधिकारी न्यायमूर्ति श्री आई एस उवावेजा द्वारा दोषी पाए जाने पर तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे की एक वेतनवृृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश जारी किया गया है!