AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

आंदोलन की तैयारी में संविदा स्वास्थ्य कर्मी, छग प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बना रहे रणनीति

Raipur : प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए वे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण के साथ डेढ़ वर्ष से लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं.

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने बताया कि नई सरकार के गठन के पश्चात से ही अब तक जिलों तथा प्रदेश स्तर पर 50 से अधिक बार मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री, सांसद, विधायकों सहित प्रशासनिक अधिकारियों सांसद को नियमितीकरण तथा लंबे समय से लंबित 27% वेतन वृद्धि के संबंध में भेंट मुलाकात कर ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. स्थिति को देखते हुए प्रदेश स्तर पर जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राजधानी रायपुर में आयोजित की जा रही है, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है.

आंदोलन की तैयारी में संविदा स्वास्थ्य कर्मी, छग प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बना रहे रणनीति

डॉ. मिरी ने बताया कि सरकार को जल्द अल्टीमेटम दिया जाएगा कि अगर हमारी मांगें समय सीमा में पूर्ण नहीं की जाती हैं, तो एनएचएम कर्मचारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को ठप करने पर मजबूर होंगे, जिसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *