Jharkhand
कोलांचल धनबाद में निगरानी ब्यूरो ने सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक उमेश प्रसाद प्रसाद को रिश्वत लेते धर दबोचा
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: कोलांचल के धनबाद में नए वर्ष 2024 में निगरानी ब्यूरो ने शुक्रवार को पहली कार्रवाई की। कार्रवाई भी धमाकेदार और सफल रही। सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक उमेश प्रसाद को रिश्वत लेते धर दबोचा। जानकारी के अनुसार लिपिक उमेश प्रसाद एक विकलांग से सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ₹4000 रिश्वत की मांग कर रहे थे। विकलांग रिश्वत देने में असमर्थ था। उसने एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने शिकायत की जांच की। जांच करने के बाद शुक्रवार को कार्यालय में ही घूस लेते धर दबोचा। एसीबी की टीम किरानी को अपने साथ कार्यालय लेकर गई है। इस छापेमारी के बाद सिविल सर्जन कार्यालय में हड़कंप मच गया था।