Chhattisgarhछत्तीसगढ
ग्राम पंचायत कटारी में महिला सरपंच श्रीमती कविता -नारायण दल्ला ने वृद्धजनों का किया सम्मान
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटारी में पहली अक्टूबर के दिन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर पंचायत में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव की महिला सरपंच श्रीमती कविता- नारायण दल्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के बड़े-बुजुर्गो का सम्मान किया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती कविता -नारायण दल्ला ने बड़े -बुजुर्गों को समाज का धरोहर बताया और कहा कि हम सब अपने माता-पिता सहित सभी बड़ों के त्याग व संघर्षों के बदौलत इस मुकाम पर हैं। इन्होने हमारी अपनी जिंदगी संवारने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाया है। अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम सब अपने माता-पिता सहित सभी बड़ों का सम्मान करें। उनका ख्याल रखें और उचित देखभाल करें।





