AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh में वोटों की गिनती की CCTV से होगी मानीटरिंग, मतगणना हाल में इन चीजों पर रहेगा बैन

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मतगणना की सीसीटीवी से मानीटरिंग होगी। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना हाल में मोबाइल, आइपेड, लैपटाप, स्मार्ट वाच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। दरअसल, प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले लगातार जिलों का दौरा करके मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर रही हैं।




मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरूवार को राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद का दौरा कर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों जिला मुख्यालयों में स्ट्रांग-रूम में रखे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों का अवलोकन किया। कंगाले ने निर्बाध और सुव्यवस्थित मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तीनों जिलों में विधानसभावार मतगणना कक्षों, उम्मीदवारों और उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, प्रवेश पास, सुरक्षा व्यवस्था, बैरीकेडिंग, डाक मतपत्रों तथा वीवीपैट पर्ची की गिनती की व्यवस्था, मीडिया सेंटर तथा उद्घोषणा स्थल का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि मतगणना हाल में मोबाइल, आइपेड, लैपटाप, स्मार्ट वाच, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को छोटे-छोटे समूहों में मतगणना कार्य का अवलोकन कराने निर्देशित किया।

उन्होंने मतगणना स्थल और मतगणना कक्षों की ड्राइंग-डिजाइन को देखकर निर्वाचन अभिकर्ताओं की सुविधा के लिए इसे मतगणना स्थल में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए बनाए गए मार्गों का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रश्मि वर्मा और दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर सहित तीनों जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद उपस्थित थे।

मतगणना स्थल पर इंतजामों पर प्रतिनिधियों ने जताई संतुष्टि

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने तीनों जिले में मतगणना स्थलों पर सहायक रिटर्निंग आफिसर्स (एआरओ) से चर्चा कर मतगणना के लिए टेबलों की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने वोटों की गिनती के लिए कंट्रोल यूनिट को स्ट्रांग-रूम से मतगणना कक्ष तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

Chhattisgarh में वोटों की गिनती की CCTV से होगी मानीटरिंग, मतगणना हाल में इन चीजों पर रहेगा बैन

उन्होंने स्ट्रांग-रूम के बाहर मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर स्ट्रांग-रूम की सुरक्षा, मानीटरिंग व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर इंतजामों के संबंध में फीडबैक भी लिया। दलों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बताते हुए संतुष्टि जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *