Chhattisgarhछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर: रेल पटरी जलमग्न, कई ट्रेनें लेट या रद्द

रायपुर : मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पानी में डूब गई है, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, 11 जुलाई से प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं.

पेशी पर लाए गए कैदी ने गवाह को फोन कॉल कर दी जान से मारने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, SP ने दिए जांच के निर्देश

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 13.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अब तक कुल 343.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 15% अधिक है. केवल दुर्ग जिले में ही बीते दिन 13 सेमी बारिश रेकॉर्ड की गई.

बारिश के चलते मोंगरा बांध से पानी छोड़ा गया, जिससे शिवनाथ नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों और शहरी इलाकों की कॉलोनियों में पानी घुसने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

Cyber fraud: फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर डीएसपी के नाम पर ठगी की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बारिश का क्षेत्रीय ब्यौरा कुछ इस प्रकार रहा:

  • बालोद: 12 सेमी
  • अहिवारा: 10 सेमी
  • धमधा, मंदिरहसौद, गंडई: 9 सेमी
  • बोरई, अर्जुदा: 8 सेमी
  • धरसींवा, डौंडीलोहारा, भखारा, पाटन, भिलाई: 7 सेमी
  • माना, मारी बंगला, रायपुर शहर, खैरागढ़: 6 सेमी
  • सरायपाली, आरंग, अंबागढ़ चौकी, पामगढ़, खरोरा, गोबरा नवापारा, गुंडरदेही, छुरिया, लाभांडी, मोहला, राजनांदगांव: 5 सेमी

गुरू पूर्णिमा पर आज अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम पोंड़ी दल्हा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां खेतों और जलस्त्रोतों को लाभ पहुंचाया है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन और यातायात व्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी साफ दिखाई दे रहा है. रेलवे प्रशासन द्वारा पानी की निकासी और यातायात को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं.