AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorba

कल 23 फरवरी को फिर इमली छापर फाटक रहेगा बंद, आखिर कब बनकर तैयार होगा ओवर ब्रिज…??

कोरबा – महज २४ घंटे बाद एक बार फिर रेल्वे का पत्र जारी हुआ है,जिसमें २३ फरवरी को एक बार फिर इमली छापर रेल्वे फाटक बंद होने की जानकारी लिखी हुई है। हालाकि इस बार फाटक सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक ही बंद रहने की बात कही गई है। आपको बता दें इस इमली छापर रेल्वे फाटक पर ओवर ब्रिज बनने का कार्य चल रहा है,जो बिल्कुल कछुए की चाल चल रहा है, बीते एक वर्ष से अधिक समय से यहां काम शुरू हुआ है, ३ – ३ माह की अवधि में एक पिलहर खड़ा किया जा रहा है। वहीं इमली छापर चौक पर भी मकानों को तोड़ने का मामला अटका पड़ा हुआ है, यहां रहवासी जो पिछले ४० से अधिक वर्षो से निवासरत हैं, ओवर ब्रिज बनने से मना नही कर रहे बल्कि मकान तोड़ने के एवज में मुवावजे और अन्यत्र बसावट की मांग कर रहे हैं। इस वजह से भी काम अटका हुआ है, ठेकेदार बाकी बचे स्थानों पर अपना कार्य कर रहा,जिला प्रशासन को इस दिशा में पहल कर ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द बनने में सहोयग करने कदम उठाना चाहिए,वहीं प्रभावितों को भी न्याय मिलना चाहिए। जिससे ओवर ब्रिज बने और समय पर आम लोगों को ओवर ब्रिज का लाभ मिल सके ।

इधर दीपका खदान हादसे में बड़ी खबर अपडेट हो रही है,घायल व्यक्ति की भी हुई मौत की खबर आ रही है,जिला अस्पताल ले जाते वक्त उखड़ी सांसे… दीपका खदान में आज ३ लोग कोयला निकालते वक्त मिट्टी के मलबे में दब गए थे,जिनकी पतासाजी जारी है.. देखे वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *