
IIT Baba Marksheet: आईआईटियन बाबा अभय सिंह महाकुंभ खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन पर ड्रग्स रखने का भी आरोप लगा, जिसके बाद गिरफ्तारी तक हो गई। हालांकि, बाद में जमानत दे दी गई। प्रयागराज में लगभग डेढ़ महीने तक चले महाकुंभ में अभय सिंह समेत कई बाबा वायरल हुए।
CRIME NEWS : इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से ‘रेप’, तीन पुरुष साथियों को नहर में फेंका
हरियाणा के मूल निवासी अभय सिंह चर्चा का केंद्र इसलिए भी रहे, क्योंकि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की और अपनी बातों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। अब उनकी मार्कशीट भी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि वह स्कूल में भी पढ़ाई के समय काफी अच्छे थे। मार्कशीट देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, उन्हें 10वीं में जहां लगभग 93 फीसदी अंक मिले तो 12वीं में भी 92.4 फीसदी अंक मिले।
4 साल के बच्चे का सिर स्टील के बर्तन में फंसा, खेलते समय हुई घटना, डॉक्टरों ने इस तरह बचाई जान
वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में अभय सिंह को सभी सब्जेक्ट्स में ए1 मिलता दिख रहा है। उन्हें अंग्रेजी में 89, हिंदी में 90, मैथ्स में 99 अंक मिले थे। इसके अलावा, साइंस में 89, सोशल साइंस में 97 जैसे अंक मिले। अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है। वह 2008-2012 बैच के थे। उन्होंने साल 2008 में आईआईटी जेईई परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 731वीं रैंक हासिल की। इससे इससे पता चलता है कि आईआईटियन बाबा कितना ज्यादा पढ़ने-लिखने वाले छात्र रहे। यही नहीं, उन्होंने कनाडा में नौकरी की। उन्होंने तीन साल तक नौकरी की, जहां पर एक साल की सैलरी 36 लाख रुपये थी। हालांकि, बाद में नौकरी को अलविदा कहकर अभय सिंह ने अध्यात्म की राह पकड़ ली।