Chhattisgarhछत्तीसगढ

बीजापुर में नक्सलियों की IED साजिश का शिकार हुआ 16 साल का किशोर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बीजापुर : जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 16 साल का एक नाबालिग बुरी तरह जख्मी हो गया है। घायल को अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से IED प्लांट कर रखी थी।

Digital Crop Survey Scheme: 8वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, खरीफ फसल की गिरादावरी के लिए मांगे आवेदन, यहां करें आवेदन

जिसकी चपेट में नाबालिग आ गया। मामला भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिले के कोंडापगड़ू गांव का रहने वाला नाबालिग कृष्णा गोटा गाय चराने के लिए जंगल गया हुआ था। उस इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही बम दबा रखा था। वहीं प्रेशर IED में नाबालिग का पैर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ।

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश के संकेत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग को पहले गांव लाया। इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति गंभीर है।