AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar

“जेल में मिलेगा खाना इसलिए अपराधी बनने का लिया फैसला”, इसलिए आरोपी ने बस कंडक्टर पर चाकू से कर दिया हमला

बेगलुरू मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी बीएमटीसी की बस में मंगलवार को बड़ी घटना देखने को मिली। बस में सवार एक यात्री ने अचानक चाकू निकालकर बस कंडक्टर पर हमला कर दिया। हमले की वजह मात्र इतनी सी थी कि कंडक्टर ने यात्रियों  को बस की सीढ़ियों से हटने को कहा था। आरोपी की पहचान हरीश सिन्हा के रूप में हुई है। दरअसल हरीश मंगलवार की साम व्हाइटफील्ड इलाके से सिटी सेंटर जाने वाली सिटी बस में यात्रा कर रहा था। इस दौरान बस में चढ़ने के साथ ही वह दरवाजे के पास खड़ा हो गया। इसलिए कंडक्टर योगेश ने हरीश से कहा कि वह दरवाजे के पास न खड़ा हो और बस के अंदर चला जाए।

बस कंडक्टर पर चाकू से हमला

इतनी सी बात पर तिलमिलाए हरीश ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और कंडक्टर पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई और यात्री चीखते-चिल्लाते हुए बस से बाहर कूदने लगे और बस खाली हो गई। बस में सवार कुछ लोगों ने हरीश को पकड़ने की भी कोशिश की तो हरीश ने उन्हें भी चाकू से डराया। बस के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए युवक को अंदर ही रखा और बस के दरवाजे बंद कर दिए और पुलिस को सूचना दी। बस से बाहर निकलने के लिए हरीश बस की खिड़कियां और दरवाजे तोड़ने लगता है। इससे पहले की वह बाहर निकल पाता पुलिस वहां पहुंच गई और आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया।

“जेल में मिलेगा खाना इसलिए अपराधी बनने का लिया फैसला”, इसलिए आरोपी ने बस कंडक्टर पर चाकू से कर दिया हमला

नौकरी से निकाले जाने के बाद से परेशान था आरोपी

घटना में घायल कंडक्टर योगेश को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। वहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। इस बीच, हरीश ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले तक वह बेंगलुरू में टेलीपरफॉर्मेंस नामक बीपीओ में काम कर रहा था। लेकिन वहां से उसे निकाल दिया गया। जब उसे नौकरी नहीं मिली तो वह मानसिक रूप से परेशान रहना लगा और उसे लगा कि कोई अपराध कर वह जेल जाएगा तो उसे खाना मिलता रहेगा। बता दें कि पुलिस इस मामले में फिलहाल आगे की जांच और पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *