Hyundai की Creta इलेक्ट्रिक कार नये अवतार में धूम मचाने आ गयी है जानिये इसके फीचर्स
Hyundai की Creta इलेक्ट्रिक कार नये अवतार में धूम मचाने आ गयी है जानिये इसके फीचर्स हुंडई और किआ कारों और एसयूवी के बारे में जानकारी देंगे। जिन्हें साल 2024 में कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है। साल 2024 में हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी और नई इलेक्ट्रिक कारों के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
16 जनवरी 2024 को अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को बाजार में पेश करेगी। वहीं अल्काजार और टक्सन को साल 2024 के मध्य तक बाजार में उतारा जाएगा। क्रेटा फेसलिफ्ट में नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही आपको आकर्षक डिजाइन और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
65.4kWh का बैटरी Battery
अब कंपनी Ioniq 6 को बाजार में लाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी कोना ईवी को भी साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि ग्लोबल स्पेक कोना ईवी में 2 बैटरी पैक दिया गया है। जिसमे पहला 48.4kWh और दूसरा 65.4kWh का बैटरी पैक है। यह क्रमशः 155PS और 218PS का पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
यह भी पढ़े : इतनी कम कीमत में Maruti ने लांच की घर की शोभा बढ़ाने वाली मिनी Alto 800 का नया मॉडल धाकड़ फिचर्स के साथ
हुंडई क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार Electric avatar of Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग हो रही है। कंपनी इसमें 45kWh का बैटरी पैक उपलब्ध करा सकती है। किआ सोनेट फेसलिफ्ट को बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। अभी फिलहाल 20,000 रुपये की टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग चल रही है।