Automobile

Hyryder, Kushaq ,Grand Vitara,Creta जानिये कौन सी कार सस्ती है जानिए इनकी कीमत

Hyryder, Kushaq ,Grand Vitara,Creta जानिये कौन सी कार सस्ती है जानिए इनकी कीमत लेकिन, बीते कुछ समय में कई नए मॉडल बाजार में आए, जिन्होंने क्रेटा को को चैलेंज करने की कोशिश की. उनके सामने क्रेटा कुछ हद तक आउटडेटेड भी लगने वाली है।




खैर, अब नए अवतार में क्रेटा वापस सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगी. बाजार में इसका मुकाबला Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और Skoda Kushaq जैसी एसयूवी से होगा. चलिए, इन सभी की कीमतों के बारे में जानते हैं.हुंडई क्रेटा लॉन्च हो चुकी है. हुंडई ने क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में कई अपडेट्स किए हैं. इसके साथ ही, कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. क्रेटा अपने सेगमेंट में सबसे आगे रही है

किआ सेल्टोस कीमत

किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बीते साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था. यह तीन ट्रिम- टेक लाइन (एचटी), जीटी लाइन और एक्स-लाइन में आती है, जिनके कई सब वेरिएंट भी हैं।

यह भी पढ़े : New Tata Punch EV आ रही है मार्केट में तहलका मचाने आ रही है, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन होगी डिलीवरी होगी शुरू

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ ट्रिम में उपलब्ध है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन जेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में मिलता है.

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro को टक्कर देने आ गया है Vivo X100 Series, कीमत सिर्फ आधी

Skoda Kushaq कीमत

स्कोडा कुशाक की कीमत 11.89 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह तीन ट्रिम- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आती है. इसके कुछ स्पेशल एडिशन भी आते हैं.

यह भी पढ़े : Activa की बादशाहत खत्म करने आ गईं TVS Jupiter 125, नये वेरियंट है स्मार्ट फीचर्स से लैस

Toyota Urban Cruiser Highrider कीमत

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 10.73 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह चार ट्रिम- ई, एस, जी और वी में आती है. इसमें सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं. ग्रैंड विटारा इसी पर बेस्ड कार है.

इन कीमतों पर नजर डालें तो मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत बाकी सभी में कम है. ग्रैंड विटारा तीन में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसके 1.5-लीटर पेट्रोल (बिना हाइब्रिड वाला) इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है.

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 19,99,900 रुपये तक जाती है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं और इंट्रोटक्टरी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *