Entertainment

हुस्न की परी ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी ने कह दी ये गंभीर बात, फिर क्या ससुर ने दिया करारा जवाब जाने

हुस्न की परी ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी ने कह दी ये गंभीर बात, फिर क्या ससुर ने दिया करारा जवाब जाने अमिताभ बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ़ एक शब्द सहन नहीं कर पाए हैं उन्होंने राहुल गाँधी को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है हाल ही में राहुल गाँधी ने लाखों लोगों की भीड़ के सामने बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय को नाचने वाली कह दिया था राहुल के इस बयान पर देश भर में खूब बवाल मचा हुआ है लेकिन इस बीच अमिताभ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है जो देखकर लोग कह रहे है कि अमिताभ ने राहुल को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.



दरअसल हाल ही में राहुल ने अपनी एक रैली में कहा था कि टीवी पर ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अमिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते हुए दिखते हैं लेकिन किसी गरीब की समस्या नहीं दिखती इससे पहले राहुल ये भी बोले कि हिंदुस्तान की मीडिया में गरीबों को नहीं दिखाना है दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है राहुल गाँधी के इन बयानों पर खूब बवाल हो रहा है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी राहुल के इन बयान पर आपत्ति जाता रहे हैं.

 यह भी पढ़े :-हे प्रभु क्या हो रहा है आजकल इंडिया के इस देशी जुगाड़ ने नासा को भी दिया झांसा ऐसा जबरदस्त देशी जुगाड़ की घूम जाये सिर देखे वायरल वीडियो…

लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन को अपनी बहू पर ये बात बर्दाश्त नहीं हुई है और उन्होंने बिना राहुल गाँधी का नाम लिए उन्हें आईना दिखा दिया है बिग बी ने खुलासा किया है कि वो सब कुछ एक तरफ रखकर शाम को अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे बिग बी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है वर्कआउट का समय शरीर की गतिशीलता दिमाग का लचीलापन बाकी सब इंतज़ार कर सकते हैं.

बिग बी ने एक ब्लॉक शेयर किया

इसके साथ ही बिग बी ने एक ब्लॉक शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है लंबे समय के बाद कार यात्रा, लंबे समय के बाद बेस से अनुपस्थिति, लंबे समय के बाद रविवार को जीओजे में नहीं हो पाना काफी अधूरा लगता है मगर जीवन चलता रहता है साथ ही काम जारी रखने की इच्छा कभी कम नहीं होनी चाहिए पंडित और बुद्धिमान लोग सलाह देते हैं लेकिन वास्तविक कुछ और है

हुस्न की परी ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी ने कह दी ये गंभीर बात, फिर क्या ससुर ने दिया करारा जवाब जाने

मगर फिर भी हम टिके रहते हैं और प्रयास करते रहते हैं शुभ चिंतकों के दबाव व समर्थन के साथ आप सभी मेरे साथ है सकारात्मक सोच के साथ जो मेरे साथ चलते हैं मुझे नई आशा और साहस देते हैं कि मैं इस पर खरा उतरूंगा हमेशा यही प्रार्थना रहेगी अमिताभ के इन बयानों को देखकर लोग कह रहे हैं कि बिग बी ने बिना नाम लिए राहुल को जवाब दे दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ राहुल गाँधी के पिता राजीव गाँधी के बहुत जिगरी दोस्त है.

 यह भी पढ़े :-Top 30 Hidden स्पेशल फीचर्स के साथ दस्तक देने जा रहा 32mp सेल्फी कैमरा वाला Oppo का Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन लुक में oneplus भी फीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *