Korba News : पति ने चलती बाइक से पत्नी और बच्चे को गिराया, अवैध संबंध का विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश

Korba News : कोरबा में पति ने पत्नी और मासूम बच्चे को चलती गाड़ी से जानबूझकर गिरा दिया जिसमें दोनों घायल हो गए। यह घटना रामनगर मुख्य मार्ग पर हुई। पीड़िता अनुराधा बघेल ने आरोप लगाया है कि उसके पति कुलदीप बघेल का दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध है।
Korba News : पत्नी ने पति का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को किया दान, अंतिम इच्छा पूरी की
बताया जा रहा है कि अनुराधा और कुलदीप दोनों बिलासपुर के रहने वाले है पढ़ाई के दौरान दोनों की दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदली और बाद शादी तक जा पहुंची। पांच साल पहले लव मैरिज किया। कुलदीप शादी के बाद अपनी पत्नी को बिलासपुर में ही छोड़ दिया और कोरबा में एक निजी बैंक में लोन देने का काम करता है। जहां गांव बीच-बीच में आना जाना करता है रामनगर में किराए के मकान पर कुलदीप रहता है। दोनों की शादी के बाद दो लड़की है।
अनुराधा का आरोप है कि कुलदीप, सास और ससुर उसे दो बेटियों के जन्म के बाद से प्रताड़ित करते हैं। सास और ससुर ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद कुलदीप उसे कोरबा ले आया था। शादी के बाद वह पहली बार कोरबा आई थी जहां मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए उससे लड़ने लगा कि अब तुझे मैं नहीं रखूंगा तू जान और तेरा काम जान यह कहते हुए गाड़ी को ब्रेक मारा जहां पत्नी और मासूम बच्ची नीचे गिर गई। दोनों को चोंटे आई हैं मासूम के चेहरे और हाथ पर चोट लगे हैं वही अनुराधा के हाथ और सर पर चोंटे आई हैं।
इस घटना के बाद कुलदीप दोनों को घर ले गया और शराब पीकर सो गया जहां पीड़िता किसी तरह मासूम बच्चे को लेकर मानिकपुर चौकी पहुंची और पुलिस को अपनी आप बीती बताई। अनुराधा ने आरोप लगाया है कि कुलदीप का दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध है इसका विरोध करने पर उसके द्वारा धमकी दिया जाता है कि घर से निकाल देगा और अपने साथ नहीं रखेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।