ChhattisgarhKorbaअपराधकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : पोर्न वीडियो जैसा सेक्स करने पति ने जताई इच्छा, पत्नी ने कर दिया मर्डर

Korba News : चरित्र को लेकर शंका करने एवं इंटरनेट में फिल्म देखकर अप्राकृतिक हरकत का विरोध करने पर पत्नी के साथ पति मारपीट करता था। विवाद बढ़ने पर पति ने गला दबा कर पत्नी का मारना चाहा, पर पत्नी ने देकर इसे गिरा दिया और पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी।

दुर्ग दरिंदगी केस : आरोपी चाचा को 22 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया

मामले में पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना वनांचल थाना लेमरू क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में 40 साल का जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ रह रहा था। पुलिस को जयप्रकाश तिर्की की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी।

उसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और लाश स्वजन को सौंप दी। मामला कायम कर मामले की जांच शुरू की गई और स्वजन का बयान लिया गया। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्पष्ट हो गया कि जयप्रकाश की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कठोर वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के कारण हुई है। पुलिस ने हत्या की धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी अमासो बाई से पूछताछ की, तो वह बार-बार बयान बदल कर जानकारी दे रही थी।

Korba Crime News : झूला वाले को हत्या की धमकी, चाकू लेकर मेले में घूम रहा था बाल अपराधी

इससे पुलिस का संदेह मृतक की पत्नी पर गहरा गया और उसने अमासो बाई से कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अमासो बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति जयप्रकाश उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था।

 

Related Articles