Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Murder Case: चरित्र संदेह के चलते पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, पत्नी की हत्या

CG Murder Case: बिलासपुर से हत्या की एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां शक ने एक पति को ऐसा अंधा बनाया कि उसने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है, जहां बीती रात आरोपी जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नी संतोषी केवट पर लोहे के सब्बल से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Janjgir-Champa: हनुमान धारा में लापता तीन बच्चों के शव हसदेव नदी से बरामद

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी शक में हुए विवाद के दौरान उसने आपा खो दिया और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

Chhattisgarh-Goa Special Train: छत्तीसगढ़ से गोवा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, छुट्टियों में मिलेगा आरामदायक सफर का मौका

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया और दूसरे राज्य भागने की फिराक में था। लेकिन मामले की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।