Chhattisgarhछत्तीसगढ

सामाजिक न्याय दिवस पर मानवाधिकार आयोग ने दिया ज्ञापन…

राष्ट्रीय मुद्रा सिक्का को लेने से इंकार करना दंडनीय अपराध... अधिवक्ता चितरंजय पटेल

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

समाज में प्रत्येक व्यक्ति के स्थायी भविष्य के लिए न्याय संगत परिवर्तन को मजबूत बनाने के ध्येय के साथ आज संपूर्ण विश्व में सामाजिक न्याय दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला सक्ती के द्वारा सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर समाज के कमजोर वर्ग के प्रति हो रहे शोषण पर विमर्श किया तथा सामयिक रूप से भारतीय मुद्रा 1रु / 2 रु के सिक्के को जानबूझ कर साजिश के तहत से प्रचलन से बाहर कर लेन_देन में स्वीकार न कर चॉकलेट आदि थमा देने को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

इस संबंध में संगठन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुद्रा को लेने से इंकार करना सामाजिक शोषण के साथ दंडनीय अपराध है जिसका प्रतिरोध जरुरी है फलस्वरूप आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने प्रशासन की ओर से कार्यपालिक दंडाधिकारी को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही कर 1रु / 2रु के सिक्के को लेन_देन में लिए जाने हेतु समुचित कार्यवाही हेतु निवेदन किया तथा 1रु/2रु के सिक्के को लेन_ देन में अस्वीकार कर अपमान करने के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही का आग्रह किया ।

इन पलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल एवं जिला सचिव उदय मधुकर के साथ संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button