Chhattisgarhछत्तीसगढ

मानवाधिकार कार्यकर्ता रेवती नंदन पटेल ने जन्मदिन पर धोए माता के पैर…

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : मानवाधिकार कार्यकर्ता टेमर- सक्ती निवासी रेवती नंदन पटेल ने 13 नवंबर, गुरूवार को अपना 56 वां जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया। इस मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ता रेवती पटेल ने अपनी माताजी के पैर धोए और उनसे चरणामृत ली। बाकी बचे चरणामृत जल को अपने घर आंगन में छिड़काया। उनके इस नेकी भरे कार्य के लिए इस अवसर पर उपस्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा सामाजिक प्रबुद्धजनों ने सराहना भी किया। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ राज्य के लीगल सेल प्रदेशाध्यक्ष व हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा इस धरती पर माता -पिता भगवान के साक्षात् प्रतिमूर्ति हैं। ऐसे माता पिता के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है। जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने कहा कि हमारा जीवन तो माता-पिता के स्नेह भरे आशीर्वाद की सुखद छाया में पलता व बढ़ता है। ऐसे में माता- पिता के प्रति सम्मान का भाव हमें एक अच्छे सपूत होने का एहसास कराता है। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव श्रीमती राजकुमारी चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता पटेल, जिला सचिव श्रीमती मांडवी साहू, उदय मधुकर, महेंद्र कर्ष, श्रीमती डिनेश्वरी बरेठ तथा पत्रकार योम प्रकाश लहरे सहित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी रेवती पटेल को जन्मदिन की बधाई दी और माता जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।