Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG BREAKING : पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत पांच लोगों की हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप…

बलरामपुर : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रामानुजगंज में स्थित एक पटाखा गोदाम में आग लग गयी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 बच्चें, एक महिला और एक पुरुष शामिल है। घर को तोड़कर मृतकों के शव को बाहर निकाला गया है। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Bhupesh Baghel के घर पहुंचे TS Singhdev समेत कई बड़े नेता, कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर की नारेबाजी, जवानों के साथ हुई झूमाझटकी

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सरहदी क्षेत्र गोदरमना में हुई हैं। यहां एक पटाखा गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे गोदाम में धुंआ भर गया और इसके कारण दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाया है। 

Korba News : अनुशासनहीनता पर BJP ने निष्कासित किया नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घर की दीवार तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई।