AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar
दर्दनाक हादसा : बस और लॉरी में भयानक टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत
आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले से एक बेहद दुखद और बुरी खबर सामने आई है। जिले के चिलकलुरिपेट के पास एक प्राइवेट बस और लॉरी आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और और लॉरी में भयानक आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की जलकर मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार और बुधवार की रात को हुआ। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दर्दनाक हादसा : बस और लॉरी में भयानक टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने को बताया, “हमें घटना के बारे में कुछ लोगों के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद हमने एम्बुलेंस और दमकल विभाग को सूचित कर दिया। जब हम मौके पर पहुंचे, तो बस आग की लपटों में घिरी हुई थी। इस हादसे मे छह लोगों की मौत हो गई और दोनों वाहन चालकों की भी जान चली गई।” पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है।