
CG: बिजली सबस्टेशन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Dhamtari News : छत्तीसगढ़ के धमतरी में बिजली सबस्टेशन में रखे ट्रांसफार्मर में आज भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
प्रकाश इंडस्ट्रीज में ब्लास्ट, 13 मजदूर झुलसे
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को भी तैनात किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग से बचाव के लिए पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई।
वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने डड़ई पहुंचे प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज के पदाधिकारी
घटना में ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर राख हो गया और एक हजार से अधिक मीटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।