Chhattisgarh

https://inn24news.in/जिला-अधिवक्ता-संघ-के-शपथ-ग/

अठोरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 1531के युवाओं के द्वारा डिजिटल इंडिया फोन पे बार कोड के द्वारा समाज कल्याण के लिए लाया गया स्कीम में अठोरिया यादव समाज पदाधिकारीगण एवं युवाओं के द्वारा चंदन पान की राशि एकत्रित करके दशगात्र के दिन परिजन को सौंपा जा रहा है। यह नियम हर एक कार्यक्रम में लागू हो गया है, इसमें यादव समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव बिलासपुर ,दिलचंद यादव धरदेई,सीताराम यादव,मनोज यादव, पुनाऊराम यादव सुनील यादव,राजेंद्र यादव रोहित यादव ,रामकुमार यादव,विक्की यादव,सन्नी यादव,अश्वनी यादव,रमेश यादव,जोधन यादव,रविशंकर यादव, एन आर यादव,छबलू यादव,हरप्रशाद यादव,राकेश यादव,शरद यादव,राजू यादव बहुत ही सुंदर व सराहनीय प्रयास अठोरिया यादव समाज पामगढ़ केंद्र के द्वारा किया जा रहा है।
ऐसे ही यादव समाज के अन्य वर्गो को भी मृत आत्मा के श्रद्धांजलि हेतु उनके परिवार जनों को चंदन पान के लिए सहयोग राशि प्रदान करने समाज के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

विगत महीनों से आठोरिया यादव समाज द्वारा बारकोड के माध्यम से 20,30,50,100 रू से अधिक इच्छा अनुसार सहयोग राशि एकत्रित करके शोकाकुल परिवार को प्रदान किया जा रहा है। अभी तक 52 हजार से भी अधिक सहयोग राशि मृतक के परिवार वालों को समाज के द्वारा दिया जा चुका है।
जिस परिवार के भाग्य में जितनी राशि एकत्रित हुआ उनको प्रदान किया गया ,ये सराहनीय प्रयास है ,इस सफल प्रयास के लिए अठोरिया यादव समाज के पदाधिकारी एवं युवा वर्ग भाई बंधु के द्वारा डिजिटल इंडिया फोन पर बारकोड के माध्यम से किया जा रहा है।

समाज के लोगों से अपील:- अठोरिया यादव समाज में किसी का निधन हो जाता है तब समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोग काठी कार्यक्रम में पहुंचते हैं, निजी रिश्तेदार को छोड़ बाकी लोग कपड़े के बदले 50 रुपए पैसा सहयोग करें क्योंकि कपड़ा को जला कर राख कर दिया जाता है। इसे हमारे समाज में तीन जगह पहल किया गया है पामगढ़ ,मुरलीडीह, मेकरी में, दशगात्र के कार्यक्रम में मीठे पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, तीनों जगह पर दाल चावल सब्जी बड़ा पूड़ी में कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
बेटी माई को जो साड़ी दिया जाता है इस पर भी प्रतिबंध लगाया गया है
ऐसे ही हमारे समाज के पदाधिकारी एवं आम जनता से निवेदन है कि इस सामाजिक पहल में आप लोग भी अपना योगदान दीजिए और सादर निवेदन सामाजिक कार्यकर्ता दिलचंद यादव एवं संतोष यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *