AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

NH-130 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे- 130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि एक स्कोडा कार ट्रक में जा घुसी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई।

NH-130 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

गंभीर रूप से घायल शख्स को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। खबर लिखे जाने तक दो लोग कार में फंसे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *