कोरबा में खौ़फनाक वारदात: पति की हैवानियत, पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारा और बेटियों को दिया जहर

कोरबा : नशे में धुत युवक ने चरित्र शंका में पत्नी पर हथौड़े से हमला कर लहुलुहान कर दिया. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, और बेटियों को नशे की गोली खाने के लिए कहा. हमले में गंभीर रूप से घायल मां के साथ गोली खाने से गंभीर बड़ी बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
ठगी के आरोप में शिवा साहू की माँ और सहयोगी धर्मेश की गिरफ्तारी, अभी तक हो चुकीं है 13 गिरफ्तारियां
उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तरदा निवासी राइमंड प्रकाश जांगड़े ने शनिवार शाम नशे की हालत में अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38) पर हथौड़े से सिर पर हमला कर दिया. पत्नी को लहुलुहान करने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने अपने पास रखी नशे की गोलियां दोनों बेटियों को दे दी. रोज-रोज के विवाद व मारपीट से तंग आकर बड़ी बेटी ने गोली खा ली, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई.

CG NEWS : अज्ञात बदमाश ने जिला अध्यक्ष की कार में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान अपनी टीम के साथ आपातकालीन कक्ष पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता कविता बाई का बयान दर्ज कर लिया है. डॉक्टरों के अनुसार, कविता बाई की हालत गंभीर है, और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर भेजा गया है. वहीं बड़ी बेटी को भी उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है.





