Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime : फाइनेंस कर्मचारियों की गुंडागर्दी, हमला कर कस्टमर को किया अधमरा

भिलाई : भिलाई में बैंक के फाइनेंस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों ने किस्त ना पटाने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने डंडे से मारकर युवक का सिर फोड़ दिया और चले गए। बाद में घायल को देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। घटना सुपेला थाना क्षेत्र के फरीदनगर की है।

CG News : सांसद के काफिले ने रौंदा, 2 लोगों की मौत

फरीदनगर निजामी चौक निवासी सैफअली ने बताया कि सय्याद फारुख उनका भांजा लगता है। सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि निजामी चौक में फारुख से फाइनेंस वालों का झगड़ा हुआ है। इसके बाद फारुख को बाइक में बैठाकर सुपेला थाना ले गए। वहां से पुलिसवालों ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

CG Road Accident : हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, एक की हालत गंभीर…

CG Crime : फाइनेंस कर्मचारियों की गुंडागर्दी, हमला कर कस्टमर को किया अधमरा

सैफअली फारुख को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचा। उसके सिर में गहरी चोट होने से काफी खून बह गया था। अस्पताल में उसके घाव की ड्रेसिंग की गई और तीन से चार टांके लगाए गए। उपचार के बाद फारुख सुपेला थाने पहुंचा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles