Birthday Party के नाम पर हुड़दंग… सड़क पर धारदार हथियार से काटा गया Birthday cake, पटाखे फोड़े, पुलिस ने की कार्रवाई

बलौदाबाजार : बीच सड़क पर महफिल, बर्थडे जश्न और कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन। एक तरफ टेबल पर एक नहीं बल्कि 6 केक सजे थे और दूसरी तरफ बर्थडे बॉय अपने दोस्तों के साथ एक बड़े धारदार हथियार से सारे केक काटता है।
भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन आज, तीन सत्रों में मिले मार्गदर्शन को बताया भविष्य के लिए उपयोगी
इस दौरान वहां आसपास युवकों की भीड़ लगी हुई थी और जमकर फटाके भी छोड़े जा रहे थे। दबंगई से बर्थडे मनाने की ये घटना जिले के गिधपुरी थाना क्षेत्र के सुन्द्रावन ग्राम की है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए गिधपुरी थाना प्रभारी को वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद गिधपुरी थाना पुलिस ने युवक की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
मैनपाट में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुद्ध प्रतिमा का किया अनावरण, तिब्बती समाज को दी सौगातें
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखें और इस तरह की हरकतों से दूर रहें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।