Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ
CG Crime News: बिरयानी खाने के बाद गुंडागर्दी, संचालक ने पैसे मांगे तो तीन युवकों ने पीटा

जांजगीर : नगर पंचायत बलौदा के सब्जी मंडी के पास संचालित बिरयानी सेंटर में तीन युवक पहुंचे और खाना खाने के बाद बिना बिल दिए बाहर जा रहे थे, इसी बीच होटल संचालक ने रोककर रुपए मांगा तो तीनों युवकों ने होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट की, इधर वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
President Visit CG: आज रायपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रजत जयंती समारोह में लेंगी भाग
बलौदा पुलिस के अनुसार नगर पंचायत बलौदा के रामनगर में रहने वाला युवक रामु चक्रधारी सब्जी मंडी के पास बिरयानी सेंटर चलता है। रात 10.15 बजे उसके होटल में नगर का ही युवक विकास केंवट, बंटी कश्यप और रिंकु केंवट खाना खाने पहुंचे। यहां खाना खाने के बाद तीनों बिना खाने का बिल दिए बाहर निकल रहे थे।