टेक्नोलॉजी

16GB रैम और 5800mAh की powerful बैटरी के साथ होने जा रहा लॉन्च Honor X50 GT का फोन,

 आप को बता दे की अब ये Honor का एक नया स्मार्टफोन हमारे मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।जो चीन में लॉन्च किया गया है। अब ये स्मार्टफोन में बहुत से उन्नत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। जो इसे उच्च अंत स्मार्टफोन मार्केट में एक मजबूत प्रतियोगी बनाते हैं।16GB रैम और 5800mAh की powerful बैटरी के साथ होने जा रहा लॉन्च Honor X50 GT का फोन।




Honor X50 GT ke Specifications

Honor X50 GT में 6.78-इंच का 2K OLED डिस्प्ले है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट भी उपलब्ध किये जा रहे है। अब ये स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Oneplus का चचेरा भाई बनकर मार्केट में आ रहा Vivo का 5G स्मार्टफोन,मात्र 8000 में बैटरी भी मिलेंगी पावरफूल

कैमरे के मामले में Honor X50 GT में 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। आप को बता दे  की अब ये फ्रंट में, इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अब इसकी बैटरी के मामले में, ऑनर एक्स 50 जीटी में 5,800mAh की बैटरी है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor X50 GT ki proses 

16GB रैम और 5800mAh की powerful बैटरी के साथ होने जा रहा लॉन्च Honor X50 GT का फोन। Honor X50 GT क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जो वर्तमान में हमारे मार्केट में सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है। अब इसकी प्रोसेसर 5nm नोड पर बनाया गया है। जिसमे 8 या 16GB रैम और 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज है।

विधवा पेंशन योजना 2024 CM मोहन यादव ने विधवा पेंशन वालों के लिए किया बड़ा ऐलान अब विधवा महिलाओं को मिलेगी 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन

Honor X50 GT की कैमरा कॉलिटी 

Honor X50 GT 5G में एक 108MP का मुख्य कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर है। आप को बता दे की अब ये स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।

Honor X50 GT के डिस्प्ले

ऑनर एक्स 50 जीटी में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सेल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है।

Royal Enfield की बैंड बजाने आ रही Hero Cruiser की सॉलिड बाइक,नए फीचर्स और देख यूजर भी होंगे बल्ले-बल्ले

Honor X50 GT ki bettri 

Honor X50 GT में एक 5,800mAh की बैटरी है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor X50 GT ki price 

Honor X50 GT के 12GB + 256GB वेरिएंट की रेंज CNY 2,100 यानी लगभग 24,549 रुपये बताई जा रही है।  आप को बता दे की अब ये मोबाइल का 16GB +256 जीबी मॉडल CNY 2,399 यानी लगभग 28,514 रुपये का है। स्मार्टफोन का 16GB +512जीबी स्टोरेज CNY 2,599 करीब 30,382 रुपये का बताया जा रहा है। अब इसके टॉप मॉडल 16GB +1टीबी स्टोरेज ऑप्शन CNY 2,899 यानी लगभग 34,452 रुपये का पड़ेगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक एंड सिल्वर विंग कलर में आता है। फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है वहीं, ऑनर एक्स 50 जीटी की सेल 9 जनवरी से चालू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *