अब हर जुबान पर होगा Honda Sp 125 के एडिशन bike का नाम जाने क़ीमत।आये दिन दोपहिया वाहनों का क्रेज देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा। 125cc सेगमेंट बाइक तो हमेशा से ही भारतीय मार्केट में छाई हुई नजर आ रही। जिनमें से एक भरोसेमंद नाम है – Honda. और Honda SP 125 तो अब ये सेगमेंट का रॉकस्टार ही बताया जा रहा।
Honda SP 125 की ब्रांड बाइक को देखते ही एक बात पता चलती की अब ये स्पोर्टी और शार्प हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और Stylish alloy wheels इसे एक आकर्षक bike भी बताई जा रही।अब ये मॉडल भी कंपनी के look के मामले में कोई कमी नहीं रही।
Honda SP 125 बाइक जिसका 125cc BS-VI इंजन अच्छी पिकअप और जबरदस्त माइलेज देने में भी सफल होगा। अब ये शहर के रोज़मर्रा के कामों के लिए ये अब ये bike एकदम फ़िट बताई जा रही। जो ट्रैफिक में निकलते टाइम भी घबराने की कोई आवश्कता नहीं होगी।
Honda Sp 125 बाइक के फीचर्स
Honda SP 125 bike की सीट बहुत ही आरामदायक जिससे लंबी राइड पर भी थकान नहीं आएगी। साथ ही उसमे डिजिटल मीटर भी उपलब्ध कराया जायेगा। जो जरूरी जानकारी आसानी से दे सकेगा।
Honda SP 125 bike के जबरदस्त माइलेज भी उपलब्ध कराएगी। जो पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए खास बात बताई गयी है।
Honda SP 125 की कीमत
Honda SP 125 bike की रेंज 86,017 से चालू होकर उसके टॉप मॉडल के लिए 90,567 तक बताई जा रही। अब हर जुबान पर होगा Honda Sp 125 के एडिशन bike का नाम जाने क़ीमत