Automobile

70 रूपये से कम के डैली खर्च पर लाये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक Honda Shine SP 125

  • 70 रूपये से कम के डैली खर्च पर लाये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक Honda Shine SP 125 भारतीय टू व्हीलर सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाली आपको कई बाइक्स देखने को मिल जाएंगी। जिनमें होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) बाइक भी शामिल है। कंपनी की ये बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है और इसमें कंपनी ज्यादा माइलेज उपलब्ध कराती है।



    इस बाइक का परफॉरमेंस काफी बेहतर है और इसमें आपको काफी जबरदस्त लुक देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 90,017 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय वाहन बाजार में पेश किया है। जो ऑन रोड 1,03,697 रुपये पर पहुँच जाता है।

70 रूपये से कम के डैली खर्च पर लाये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक Honda Shine SP 125 

यह भी पढ़े: धड़ल्ले से 20 हजार रुपये में शोरूम से उठा लाये Hero HF Deluxe का फ्रेश मॉडल झटपट उठाये इसका लाभ

इस हिसाब से देखे तो अगर आप इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदने जाएंगे तो आपको 1 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे आकर्षक फाइनेंस प्लान के तहत भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों को ऑफर दिया जा रहा है कि वे 40 हजार की डाउन पेमेंट कर बाइक अपने घर ला सकते है।

Honda SP 125 बाइक पर मिल रहा है शानदार फाइनेंस प्लान Great finance plan is available on Honda SP 125 bike

यह भी पढ़े: Tata Nano 2024 में आ सकती है छोटा पैकेट बड़ा धमाका बन के, अब Alto और WagonR का खेल ख़त्म

कंपनी की बाइक होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को खरीदने के लिए बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 63,679 रुपये का लोन दे देगी। लोन मिल जाने के बाद आपको 40 हजार रुपये का डाउन पेमेंट कंपनी को देना होगा। बैंक से आपको इस बाइक के लिए लोन 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगा और इसे हर महीने 2,046 रुपये की ईएमआई देकर चुकाना होगा। कम बजट में अगर आपको ये बाइक खरीदना है। तो यह आपके लिए एकदम सही मौका है।

70 रूपये से कम के डैली खर्च पर लाये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले बाइक Honda Shine SP 125 

यह भी पढ़े: Ertiga के छक्के छुड़ाने इंडियन मार्केट में आ गई Toyota की धाकड़ फीचर्स के साथ 7-सीटर पावरफुल कार जानिए कीमत

Honda SP 125 की इंजन डिटेल्स Engine Details

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) बाइक में 123.94 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो 10.87 Ps का अधिकतम पावर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और इसमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *